How my 1st year of college went | Siya ke shabdon se ✨🌻

 7 दिसंबर, हां 7 दिसंबर था उस दिन….🌻

स्कूल के बाद जब निकले थे हम सब एक नए सफर पर जिस दिन।

बड़ी बड़ी उम्मीदें थी, बड़ी थी आशाएं...

सब के अलग-अलग थे सपने जैसे हो अलग-अलग भाषाएं

नए थे सपने नए थे ख्वाब

पर बिना कॉलेज आए ही वो शुरू हो गए थे साहब,

शुरू हुई ऑनलाइन क्लासेस और उन क्लासेस में बच्चों का सोना

We couldn't do anything, Thanks to Corona!😐

फर्स्ट ईयर थी आई, पढ़नी थी CS, ये PCM लाई

शुरू हुई केमिस्ट्री की हार्डनेस और hardness of water specially...

But thanks to Meena mam जिन्होंने करवा दिए सारे concepts clear easily.

वो BEEE के सर्किट और आशुतोष सर के दिए हुए न्यूमेरिकल्स

हां सब्जेक्ट कंपलेक्स तो थे पर टीचर्स ने इजी बना दिए थे देकर प्रैक्टिकल्स।

ब्रज भूषण सर का वो interactive way of teaching...

We still remember how he made us realize our mistake when we did cheating।

वो ED के figures...

और याद है वो कम्युनिकेशन के sentence स्ट्रक्चर्स।📓



फिर हुए हम लोगों के फर्स्ट सेमेस्टर एग्जाम्स, viva एंड प्रैक्टिकल्स...

पेपर तो पूरा बन जाता था, but we always use to get stuck in numericals।

इतनी प्रॉब्लम्स के बाद भी हम सब का बहुत साथ दिया टीचर्स ने

They motivated the students like me जो नहीं आ पा रहे थे कॉलेज pandemic की वजह से।

फिर हुई हम लोगों की सेकंड सेमेस्टर की journey स्टार्ट, नए थे टीचर्स, नए थे सब्जेक्ट्स...

शुरू हो गए थे फिर से हम सब करके पुराने ग्रेड्स नेगलेक्ट।😃


सिविल मैकेनिकल कंप्यूटर फिजिक्स, सारी ब्रांच का फर्स्ट ईयर में ही मिल गया था एक्सपीरियंस

हम सब पढ़ते गए with a sweet innocence


वह प्रीतम सर के नोट्स और गायत्री mam के questions

Divya mam की theory और mechanics की लंबी लंबी equations

वो पल्लवी mam की क्लास में presentations की jamming

और vasudha mam की क्लास की The Great Java Programming

और फ़िर ख़तम हुआ फर्स्ट ईयर का ये सफर...

खत्म हो गए हैं अब सारे डर 

अब आगे बढ़ेंगे हम होकर निडर 🙌💫

Also read : My 1st Day of college experience ✨



Comments

  1. Posted something after so long, hope you all like it ✨🌻

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ISRO Workshop: An Unforgettable 3-Day Experience🌠☄️💫

"My first day of college" blog🌺😀

10 emerging skills you must try to learn in 2021🔥♥😎